हल्द कैसे बनई जत है

मुजफ्फरपुर। दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों के साथ जिले में कोरोना का संक्रमण आया। इनके संपर्क में आए स्थानीय लोग भी इसकी चपेट में आ गए। अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 116 पर पहुंच गई है। वहीं, कटरा प्रखंड से संबंधित एक प्रवासी की मौत हो चुकी है। इसके अलावा इन लोगों के संपर्क में आए दर्जनभर से अधिक स्थानीय लोग भी संक्रमण की चपेट में आ गए।
सनौली(पानीपत),संवादसहयोगी।पानीपतकेसनौलीबसअड्डास्थितट्रांसफार्मरपरकामकरनेकेलिएआउटसोर्सकर्मचारीकामकरनेकेलिएचढ़ाऔरफिरजैसेही