वन विभाग के प्रदेश के हर जिलाें में 1110 किलोमीटर रास्ते हैं, जोकि अंग्रेजों के समय से वन अधिकारियों के लिए वन में जाने के रास्ते थे। वन विभाग को एक दशक पहले प्रस्ताव तैयार करके भेजा गया। मगर इस पर कोई काम नहीं हुआ। वरना धर्मशाला से मनाली, धर्मशाला से चंबा, शिमला से धर्मशाला, शिमला से कसौली इसी तरह से वन रास्तों से साइकिल पर सवार होकर एक जिला से दूसरे जिला तक पहुंचा जा सकता है।
हंद मूव जुदई अनल कपूर
नईदिल्ली,जेएनएन।बॉलीवुडएक्ट्रेसकरीनाकपूरऐसीएक्ट्रेसमेंसेएकहैंजोअपनीफिल्मोंसेज्यादाअपनीलाइफस्टाइलकोलेकरज्यादालाइमलाइटमेंर