मधुबनी। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल जिला इकाई के पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष राजू यादव की अध्यक्षता में हुई। संचालन संघ के जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने किया। जिलाध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि विभागीय पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण जिले के शिक्षकों का माह नवंबर 2020 से ही वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। 18 प्रखंडों का डीपीई अंतर वेतन एरियर का भुगतान नहीं हो पाया है। जिले के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 11 जनवरी को संघ की वार्ता जिला पदाधिकारी से की गई। वार्ता के दौरान जिला पदाधिकारी ने उक्त समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया है। आशा है कि शीघ्र ही समस्या का निदान हो जाएगा। जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने कहा कि संघ की सदस्यता अभियान चलाई जाएगी और ससमय शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए संघ संकल्पित है। जिला संघ के द्वारा आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। बैठक में जिला प्रवक्ता अंकलित कुमार झा, जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद फारुख एवं जिला महिला प्रभारी गीता कुमारी ने कहा कि संघ के मजबूती के लिए पूर्ण रूप से प्रयास करते हुए शिक्षकों की समस्या का निदान करने को तत्पर रहें। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, अखिलेश कुमार, राजीव कुमार झा, बौएलाल पासवान, जिला सचिव मशकूर आलम, रंजीत कुमार, लाल बिहारी प्रसाद वर्मा, पवन दास, नरेश सिंह, दिनेश यादव, मो. वारिस, अखिलेश चौधरी, अमरजीत खरका, राम किशोर रमन, सत्येंद्र पासवान, लालू पासवान, रघुवंश ठाकुर, अवधेश कुमार राय, सतीश चंद्र प्रसाद, सत्येंद्र पासवान, रमेश कुमार सिंह सहित संघ के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
आधर कर्ड अपडेट कतने दन में हत है
पूर्णिया।प्रखंडमुख्यालयस्थितआधारकेंद्रमेंलोगोंकोदस्तावेजमेंपरेशानीबताकरआधारऑपरेटरद्वारादोसौसेपांचसौरुपयेतकअवैधवसूलीकरनेक
वि,सोनीपत:आलसेक्टररेजिडेंट्सवेलफेयरएसोसिएशनकीप्रदेशकार्यकारणीकाचुनावरविवारकोसर्वसम्मतिसेहुआ।सेक्टर-15स्थितजागृतिधाममेंहु
जयपुरप्रदेशमेंजहांकोरोनाजंगकोलड़नेकेलिएसीएमअशोकगहलोतनेजहांप्रदेशकेअस्पतालोंमेंऑक्सीजनबेड्सकीसंख्याबढ़ानेकाफैसलाकियागयाहै