बैठक में उप विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी फुलपरास और ऑक्सीजन सिलेंडर एजेंसी ओम सांई एजेन्सी, बालाजी ट्रेडर्स एवं जय माता दी ट्रेडर्स के स्वामी भी मौजूद थे। जिले में कोरोना के नए 214 पॉजिटिव मरीज मिले मधुबनी। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगती नजर नहीं आ रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जिले में संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा देखा जा रहा है। 25 अप्रैल को जिले में नए 214 एक्टिव केस सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1385 हो गई है। महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल चक्रवर्ती ने बताया कि कोविड टीका लेने के बाद भी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ बार-बार हाथ धोना चाहिए। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में अब तक दो लाख 47 हजार 681 लाभुकों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिले को मिला दो हजार वैक्सीन वायल :
bandhan bank recruitment assam 2018
ब्रेकिंगन्यूज़हिंदीमेंसबसेपहलेपढ़ेंNews18हिंदी|आजकीताजाखबर,लाइवन्यूजअपडेट,पढ़ेंसबसेविश्वसनीयहिंदीन्यूज़वेबसाइटNews18हिंदी|