जिला पदाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि जिला की पॉजिटिविटी रेट ज्यादा होने के कारण पहले के टेस्ट स्थल बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कंटेनमेंट जोन के अतिरिक्त स्थानीय बाजारों में भी कोरोना संक्रमण की जांच कराया जाए। डीएम ने कहा कि जिला में पॉजिटिविटी रेट राज्य के दर 5.6 प्रतिशत के विरूद्ध 9.6 प्रतिशत है। डीएम ने बाढ़ के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी कर्मियों व स्थानीय लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया।
coal india recruitment electrician
नईदिल्ली.देशमेंकोरोनासंक्रमण(CoronavirusInIndia)केमामलोंउतारचढ़ावकाक्रमजारीहै.स्वास्थ्यऔरपरिवारकल्याणमंत्रालय(Mohfw)नेबत