किशनगंज। : पोठिया प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर आगामी 29 नवंबर को मतदान होना है। प्रखंड के एक लाख 85 हजार 8 सौ 83 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 16 अक्टूबर शनिवार से प्रखंड कार्यालय में नाजिर रशीद कटाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। लेकिन ज्यों ज्यों चुनाव की तारीख नजदीक आ रहे हैं, संभावित प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ने लगी है। संभावित प्रत्याशी मतदाताओं के चौखट पर अब दस्तक देना शुरू कर दिए हैं। जिससे पोठिया प्रखंड क्षेत्र के सभी 22 पंचायतों में पंचायत चुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो गई है।
जओ फन अपने नम क रंगटन कैसे बनएं
सनौली(पानीपत),संवादसहयोगी।पानीपतकेसनौलीबसअड्डास्थितट्रांसफार्मरपरकामकरनेकेलिएआउटसोर्सकर्मचारीकामकरनेकेलिएचढ़ाऔरफिरजैसेही