जासं, मधुबनी : जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित पदाधिकारियों एवं संबंधित जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उत्क्रमित नगर निगम, मधुबनी क्षेत्र का सीमांकन संबंधी प्रस्ताव एवं इस क्षेत्र के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करने पर विचार-विमर्श किया गया। मास्टर प्लान तैयार करने एवं सीमांकन के संबंध में विचार-विमर्श के दौरान जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को कई आदेश-निर्देश दिए। बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि एक मार्च तक क्षेत्र के सीमांकन संबंधी सुझाव और दावा-आपत्ति जिला विकास शाखा एवं जिला पदाधिकारी के ई-मेल पर भेजा जा सकता है। ताकि, प्रस्ताव का प्रारुप प्रकाशन जिला वेबसाइट पर अपलोड कर सार्वजनिक किया जा सके।
नक क बल हन मुहवरे क अर्थ
नईदिल्ली[संतोषकुमारसिंह]। अर्थआवरपर27मार्चकोरातमेंसाढ़ेआठसेसाढ़ेनौबजेतकलाइटेंवबिजलीकेउपकरणबंदकरकेधराबचानेकासंदेशदियाजाएग
नयीदिल्ली,24मार्च(भाषा)बिजलीवितरणकंपनीबीएसईएसनेअपने46लाखसेअधिकउपभोक्ताओंऔरदिल्लीवासियोंसेशनिवार‘‘रातसाढ़ेआठबजेसेसाढ़ेनौब