मधुबनी। पहले से ही सुलग रही जिला परिषद का राजनीतिक माहौल अब कड़ाके की ठंड में अचानक गरमा गया है। जिला परिषद कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन भवनों के मुद्दे पर जिला पार्षदों का दो गुट आमने-सामने हो गया है। जिला परिषद अध्यक्ष शीला देवी के समर्थक गुट जहां इस निर्माणाधीन भवनों के निर्माण प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रोकने पर अड़ गया है, वहीं जिला पार्षदों का विक्षुब्ध गुट निर्माण कार्य को जारी रखने पर डटे हुए हैं। जिला पार्षदों के दोनों गुटों का उक्त मुद्दे पर अपनी डफली अपना राग है। जिप अध्यक्ष एवं इनके समर्थक जिला पार्षदों ने निर्माण प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पांच करोड़ रुपये राशि का विचलन कर वित्तीय अनियमितता बरतने का आरोप उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पर लगाया है। वहीं, विक्षुब्ध गुटों के जिला पार्षदों का कहना है कि भवनों की निर्माण प्रक्रिया में डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा न तो राशि की विचलन की गई है और न ही किसी तरह की अनियमितता बरती गई है। दोनों गुटों ने सोमवार को अलग-अलग प्रेसवार्ता कर अपने-अपने दावों के समर्थन में तर्क पेश किया। -------------------
portal aks university online recruitment
ओमिक्रोनवेरिएंटकितनागंभीरमीडियारिपोर्टकेमुताबिकऑक्सफोर्डयूनिवर्सिटी(OxfordUniversity)मेंमेडिसिनकेप्रोफेसरजॉनबेलनेएककार्य