मेरठ, जागरण संवाददाता। दौराला थाना क्षेत्र के गांव सरसवा में एक व्यक्ति का शव चादर के बने फंदे से बेडरूम में लटका हुआ मिला। थाना पुलिस के मुताबिक सरसवा गांव निवासी करीब 40 वर्षीय अमित पुत्र जगदीश मजदूरी का काम करता था। रविवार सुबह कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस सरसावा गांव में अमित के घर मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। वहीं घर के बेडरूम में छत के कुंदे से चादर बंधी थी, जिसके फंदे में अमित का शव लटका हुआ था। शव उतरवाकर मर्चरी पहुंचा दिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में घरेलू झगड़े की वजह से सुसाइड की जानकारी मिली है। वहीं दूसरी स्वजन का रोकर बुरा हाल है। गांव में भी तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
cotton corporation of india recruitment 2017
नईदिल्ली.देशमेंकोरोनासंक्रमण(CoronavirusInIndia)केमामलोंउतारचढ़ावकाक्रमजारीहै.स्वास्थ्यऔरपरिवारकल्याणमंत्रालय(Mohfw)नेबत