सीतापुर : गुरुवार शाम के वक्त शहर में भ्रमण कर रहे डीएम-एसपी ने बहुगुणा चौराहे के पर स्कूटी पर सवार तीन लोगों को देख उनका वाहन रोकवाया। वहीं मौजूद पुलिस कर्मियों से बाइक पर अनियमित सवारियों के संबंध में नाराजगी भी जाहिर की। डीएम-एसपी ने यातायात नियम तोड़ने और बिना मॉस्क के बाहर निकलने के आरोप में स्कूटी सीज कराई और संबंधित के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति ने न मॉस्क पहने था और न ही मुंह को ढककर रखा था। इस व्यक्ति के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश हुए हैं।
एयरटेल डजटल टव क कस्टमर केयर नंबर
जासं,भुवनेश्वर:मायाहेल्थकेयरकीतरफसेस्थानीयजयदेवविहारकेसत्यानंदयोगाश्रमपरिसरमेंमुफ्तफिजियोथेरेपीजागरूकताशिविरलगायागया।शिव
यूपीकेतीनकरोड़बिजलीकस्टमरकेकामकीखबरहै।अगरआपकेपासबिजलीबिलजमाकरनेकेलिएपर्याप्तपैसानहींहैतोआपपार्टपेमेंटयानीकिस्तोंमेंबिलजमा
जागरणसंवाददाता,हाजीपुर:सदरथानाक्षेत्रकेमहाराणाप्रतापकालोनीस्थितशशिशेशरशर्माकेमकानकीकेयरटेकररंजूदेवीएवंउसकेपुत्रकेसाथगाली