थाना कोट इसे खां पुलिस ने कस्बा में ही स्थित एक टायरों की दुकान से टायर चोरी कर आगे बेचने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना कोट इसे खां में तैनात सहायक थानेदार दलजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता सौरभ मुटनेजा पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी कोट इसे खां ने बताया कि उसकी कोटइसेखां अमृतसर रोड स्थित भारत टायर्स नामक हैं ,जहां सोहन सिंह ,मनदीप सिंह तथा संदीप सिंह नौकरी करते हैं। उक्त लोगों ने 12 मार्च को दोपहर करीब पता चला कि उक्त लोगों ने उनके गोदाम से टायर चोरी करके आगे बेचते हैं। उन्होंने पूरी जांच पड़ताल की तो पता चला कि उक्त लोगों ने उनके गोदाम से 70-80 के टायर चुराए है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर आरोपित सोहन सिंह उर्फ काली निवासी कोट इसे खां को गिरफ्तार करते हुए मनदीप सिंह उर्फ निक्का ,संदीप सिंह निवासी जीरा रोड कोट इसे खां ,सतनाम सिंह कोटइसेखां, बबलू निवासी मोगा तथा कक्कू सूद निवासी कोट इसे खां के खिलाफ धारा 381,411 के तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है । बाइक चुराने के आरोप में दो पर केस थाना सिटी की पुलिस ने निगम कार्यालय के नजदीक से बाइक चुराने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
govt recruitment 2016 in mumbai
FireinMumbai:मुंबई(MumbaiFire)केताड़देव(Tardeo)इलाकेकेएक19मंजिलाइमारतमेंआगलगनेसेअफरातफरीमचगई.यहबिल्डिंगताड़देवइलाकेकेभाटि