रायपुर, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार और प्रबंधन के मोर्चे पर छत्तीसगढ़ की टीम को उतारने का फैसला किया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। प्रियंका ने उन्हें टीम के साथ चुनाव के मोर्चे पर उतरने के निर्देश दिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी को पहले ही उत्तर प्रदेश का प्रभारी सचिव बनाया गया है। वह बूथ स्तर पर मैनेजमेंट में जुटे हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ के नेताओं को उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में उतारा गया था। अब पूर्वाचल में फिर छत्तीसगढ़ के नेताओं को सक्रिय किया जाएगा।
हइलइटर कैसे लगते हैं
जम्मू,जागरणसंवाददाता।जम्मूपावरडिस्ट्रीब्यूशनकॉरपोरेशनलिमिटेड(जेपीडीसीएल)कीओरसेजारीसूचनाअनुसाररविवारसेशहरकेविभिन्नक्षेत्र
सनौली(पानीपत),संवादसहयोगी।पानीपतकेसनौलीबसअड्डास्थितट्रांसफार्मरपरकामकरनेकेलिएआउटसोर्सकर्मचारीकामकरनेकेलिएचढ़ाऔरफिरजैसेही