उन्होंने दोनों थानों के प्रमुख मामलों की समीक्षा की और केस के अनुसंधान से जुड़े निर्देश भी दिए। बैठक में साइबर की घटना पर भी रोक के लिए सचेत रहने का निर्देश दिया। कहा कि अभी भी दोनों थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी सक्रिय हैं। साइबर थाना तो अपना काम कर रहा है पर हमें भी इस अपराध को रोकने के लिए तत्पर रहना होगा। हमेशा सतर्क रहकर काम करें । मौके पर थाना प्रभारी अभय कुमार और रजनीश कुमार उपस्थित थे।
महत व जनसंपर्क महसंचलनलय मंत्रलय
जागरणसंवाददाता,राउरकेला:राउरकेलाजिलाकांग्रेसकमेटीनेसंगठनसेज्यादासेज्यादालोगोंकोजोड़नेकोलेकरजनसंपर्कअभियानतेजकरदियाहै।इसकड़